बीएसए के निरीक्षण में कहीं जड़ा मिला ताला, तो दो स्कूल मिले बिना मान्यता वाले

बीएसए के निरीक्षण में कहीं जड़ा मिला ताला, तो दो स्कूल मिले बिना मान्यता वाले

 औरैया, बीएसए अनिल कुमार ने सोमवार सुबह भाग्यनगर ब्लॉक में स्कूलों के निरीक्षण किया। एक स्कूल में ताला जड़ा मिला तो दूसरे में सहायक अध्यापक बिना सूचना के अनुपस्थित मिलीं। यहीं नहीं मानक विहीन दो प्राइवेट स्कूल भी निरीक्षण में सामने आए। दिन भर हुए बीएसए के निरीक्षण को लेकर विभाग में खलबली देखने को मिली।

बीएसए अनिल कुमार सोमवार सुबह 08:20 पर उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरपुर सरैया पहुंचे। जहां ताला जड़ा था। प्रधानाध्यापक फैमिदा बेगम व सहायक अध्यापक उत्कल मिश्रा स्कूल में नहीं पहुंचे थे। वहीं सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान संग्राम सिंह ने स्कूल की अव्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। पठन-पाठन व्यवस्था के साथ खिलवाड़ होने को लेकर बीएसए का पारा चढ़ गया। इसके बाद बीएसए उच्च प्राथमिक विद्यालय गदनपुर पहुंचे। जहां सहायक अध्यापक प्रभा देवी नदारद रहीं।

वहीं हेडमास्टर नरेंद्र से छात्र संख्या के रजिस्टर तलब किया। वर्ष 2022 में छात्र संख्या 61 तो इस सत्र में 36 पाई गई। इसके मुकाबले महज 10 बच्चे मिले। इन्हें एक ही कक्ष में बैठाकर पढ़ाया जा रहा था। इसके बाद बीएसए प्राथमिक विद्यालय सिंगलामऊ पहुंचे। जहां स्टाफ मौजूद रहा, लेकिन छात्र संख्या कम होने पर हेडमास्टर नीलम दोहरे को चेतावनी दी गई। वहीं प्राथमिक विद्यालय सराय बिहारीदास में छात्र संख्या कम मिलने पर हेडमास्टर सर्वेश कुमार को चेतावनी दी गई।

इसके बाद बीएसए प्राथमिक विद्यालय जैतपुर पहुंचे। जहां व्यवस्थाएं ठीक मिलने पर शिक्षकों की सराहना की। वहीं देवरपुर में दो विद्यालय बिना मान्यता के मिले। इसमें मुलायम सिंह सेंगर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा आठ तक की अस्थाई मान्यता पर इंटरमीडिएट तक की कक्षाएं संचालित पाईं गई। वहीं श्रीमती रानी देवी प्राथमिक शिक्षा निकेतन में एक टिनशेड के नीचे कक्षा-एक से पांच तक के छात्रों को बैठाकर बिना मान्यता का स्कूल संचालित मिला। सबसे हैरत बात यह रही कि यहां एक 10वीं पास शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहा था।

---------------------

निरीक्षण में एक स्कूल बंद मिला है। शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं। वहीं दूसरे स्कूल में एक सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिलीं हैं। छात्र संख्या कम होने पर हेडमास्टरों को चेतावनी दी गई है। अनुपस्थित व स्कूल बंद मिलने पर सभी को नोटिस जारी किए गए हैं। वहीं बिना मान्यता वाले मिले दो स्कूलों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई स्वीकार नहीं होगा। कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

-अनिल कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी औरैया