बिना शिक्षक चल रहा स्कूल मिड डे मील खा रहा लिपिक

बिना शिक्षक चल रहा स्कूल मिड डे मील खा रहा लिपिक

औरैया, बिना शिक्षक चल रहा स्कूल, मिड डे मील खा रहा लिपिक, यह कोई अजूबा नहीं बल्कि धांधली की ऐसी तस्वीर है जो बीएसए के निरीक्षण में सामने आई है। यह हाल अजीतमल ब्लॉक के अनंतराम सोनासी स्थित श्रीश्याम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है। 

यहां महज एक लिपिक मिड-डे मील के जरिए 30 बच्चों का नामांकन दिखाकर शिक्षा की दुकान चलाता मिला। बीएसए अनिल कुमार की जांच में 13 पदों के मुकाबले एक भी शिक्षक तैनात नहीं मिला। महज एक लिपिक मिला, जिसने 30 बच्चों का नामांकन रजिस्टर में दिखाया। 

कोई छात्र-छात्रा मौजूद नहीं मिले। स्कूल में तैनात तीन रसोइयों ने बताया कि महीनों से मिड-डे मील नहीं बना जबकि एक माह पहले ही कन्वर्जन कास्ट जारी की गई। फूलपुर विद्यालय में 107 बच्चों के मुकाबले सिर्फ सात बच्चे मिले। यहां भी एमडीएम में धाधली मिली।