प्रशिक्षण से नदारद पांच कार्मिकों पर मुकदमा दर्ज

प्रशिक्षण से नदारद पांच कार्मिकों पर मुकदमा दर्ज

 श्रावस्ती, अलक्षेद्र इंटर कॉलेज में शुक्रवार से मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। इस दौरान डीएम ने मतदान कार्मिकों को ईवीएम व वीवीपैट के संचालन के बारे में जानकारी दी। दो पालियों में आयोजित प्रशिक्षण में 1,595 मतदान कार्मिक मौजूद रहे। इस दौरान पांच कार्मिक नदारद रहे, जिनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

अलक्षेद्र इंटर कालेज में पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारियों का शुक्रवार से दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। डीएम कृतिका शर्मा ने ईवीएम व वीवीपैट की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले में सकुशल मतदान संपन्न कराने की जिम्मेदारी मतदान कार्मिकों की होती है। चुनाव का पूरा दारोमदार पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों के कंधों पर ही होता है।

ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का संचालन करने के साथ ही पोलिंग पार्टी के मुख्यालय से रवाना होने से मतदान के पश्चात मशीनों को स्ट्रांग रूम में जमा होने तक पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों की मुख्य भूमिका रहती है। प्रशिक्षण के दौरान पांच कार्मिक नदारद रहे। जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। इस दौरान जिला बचत अधिकारी रामप्रसाद सहित अन्य मास्टर ट्रेनर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।