सत्ता मिली तो नौकरी व पुरानी पेंशन नीति करेंगे लागूः तेजस्वी

सत्ता मिली तो नौकरी व पुरानी पेंशन नीति करेंगे लागूः तेजस्वी

जाटी, पटना : राजद नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को जमुई, गया व नवादा में सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। 

जमुई के सिकंदरा स्थित श्रीकृष्ण विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित सभा में तेजस्वी ने वादा किया कि पांच साल मुझे सत्ता मिली तो राशन के साथ नौकरी भी देंगे।

तेजस्वी यादव जागरण पेंशन बढ़ाने के साथ नीति भी लागू करेंगे।