95 बच्चों को सहारनपुर ले जा रहे पांच मौलवी गिरफ्तार

95 बच्चों को सहारनपुर ले जा रहे पांच मौलवी गिरफ्तार

अयोध्या, पुलिस और ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम ने अवैध तरीके से बिहार से 95 बच्चों को बस में सहारनपुर ले जा रहे पांच मौलवियों को पकड़ा है। सभी बच्चे बाल कल्याण समिति को सौंप दिए गए हैं। बस के परिचालक, चालक व मौलवियों से पूछताछ की जा रही है।

बच्चों के घर और माता-पिता की जानकारी अभी पता नहीं चली है। बाल कल्याण समिति की सदस्य डॉ. शुचिता चतुर्वेदी को सूचना मिली थी कि बिहार से कुछ बच्चों को अवैध तरीके से सहारनपुर के देवबंद ले जाया जा रहा है। इसके बाद कार्रवाई की गई। संवाद