दो दिन लू चलने की चेतावनी: गर्मी के तेवर हुए सख्त, 40 से अधिक इलाकों में चलेगी लू

दो दिन लू चलने की चेतावनी: गर्मी के तेवर हुए सख्त, 40 से अधिक इलाकों में चलेगी लू

दिन बीतने के साथ ही गर्मी के तेवर सख्त होने लगे हैं। लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पारा एक बार फिर 40 डिग्री के पार हो चुका है। प्रयागराज 43.4 डिग्री के साथ सर्वाधिक गर्म रहा। वहीं झांसी, वाराणसी में पारा 42 पार रहा। सामान्य से अधिक हो चुके तापमान के कारण गर्मी अधिक महसूस हो रही है। वहीं, रात के पारे में उतार-चढ़ाव बृहस्पतिवार को भी बना रहा। मौसम विभाग ने दो दिन के भीतर 40 से अधिक जिलों के लू के चपेट में आने की चेतावनी जारी कर सतर्क रहने के कहा है।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह व मो. दानिश के मुताबिक, 28 अप्रैल तक पारे में उत्तरोत्तर वृद्धि के आसार हैं। लू चलने के आसार हैं, ऐसे में लोगों को सेहत को लेकर कुछ सतर्क रहना चाहिए।

आज यहां लू चलने के आसार, रखें अपना ध्यान

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, शुक्रवार को बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, देवरिया, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, मऊ, सिद्धार्थनगर, संत कबीरनगर, श्रावस्ती व आसपास लू के थपेड़ों से सावधान रहने के जरूरत है। अभी तक जो सिस्टम बना है, वो यहां पर लू चलने के आसार जता रहा है।

कल कुछ इलाकों में आंधी जैसे हालात

शनिवार को आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, झांसी, ललितपुर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली व आसपास बिजली गिरने व 30 से 40 किमी तक की रफ्तार से तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है।

लू कर सकती है बेहाल

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आगरा, औरैया, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, संत रविदास नगर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीरनगर, सोनभद्र, श्रावस्ती, वाराणसी व आसपास लू चल सकती है।