स्कूलों में शनिवार को कॅरियर काउंसलिंग, यूपी बोर्ड : 2024-25 का शैक्षणिक कैलेंडर जारी

स्कूलों में शनिवार को कॅरियर काउंसलिंग, यूपी बोर्ड : 2024-25 का शैक्षणिक कैलेंडर जारी

 यूपी बोर्ड से संबद्ध 27 हजार से अधिक स्कूलों में सभी गतिविधियां और कॅरियर काउंसिलिंग शनिवार को होंगे। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल की ओर से 2024-25 का शैक्षणिक सत्र का कैलेंडर शुक्रवार को जारी किया गया। नए कैलेंडर में सबसे अहम बदलाव किया गया है कि सभी प्रकार की गतिविधियां और कॅरियर काउंसिलिंग के लिए शनिवार का दिन निर्धारित किया गया है।

हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को भोजनावकाश के बाद दो पीरियड में कॅरियर काउंसिलिंग की कक्षाएं चलेंगी। इसकी जिम्मेदारी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान को दी गई है। इसके तहत कॅरियर क्या है, कॅरियर बनाने के आवश्यक गुण, साइकोमेट्री टेस्ट, कॅरियर का चुनाव-केस अध्ययन, कॅरियर का चुनाव-कैसे शौक कॅरियर को आगे बढ़ा सकते हैं, कॅरियर के बारे में जानकारी ढूंढना, स्वविकास जैसे बिन्दुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। भोजनावकाश से पहले चार पीरियड में जागरूकता रैली, प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान, सामूहिक शपथ, घाट पर योग कार्यक्रम, बाल एवं महिला अधिकारों पर चर्चा होगी।

शैक्षिक कैलेंडर के तहत हैं ये प्रावधान

● बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर मासिक टेस्ट- मई तृतीय सप्ताह

● वर्णनात्मक प्रश्नों के आधार पर मासिक टेस्ट- जुलाई अंतिम सप्ताह

● अर्द्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाएं- सितंबर अंतिम सप्ताह

● अर्द्धवार्षिक लिखित परीक्षा- अक्तूबर द्वितीय एवं तृतीय सप्ताह

● अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक वेबसाइट पर अपलोड करना- नवंबर प्रथम सप्ताह

● बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर मासिक टेस्ट- नवंबर अंतिम सप्ताह

● वर्णनात्मक प्रश्नों के आधार पर मासिक टेस्ट- दिसंबर अंतिम सप्ताह

● सभी कक्षाओं में पाठ्यक्रम पूरा करने की तिथि- जनवरी 2025 प्रथम सप्ताह

● कक्षा 12 प्री बोर्ड का प्रैक्टिकल जनवरी 2025 द्वितीय सप्ताह

● कक्षा 10 व 12 की प्री बोर्ड लिखित परीक्षा- जनवरी 2025 तृतीय सप्ताह

● कक्षा 09 व 11 की वार्षिक परीक्षाएं- जनवरी 2025 अंतिम सप्ताह में

● 09 व 11 के अंक वेबसाइट पर अपलोड करना- फरवरी 2025 तृतीय सप्ताह

● 10वीं- 12वीं बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं: 21 जनवरी से पांच फरवरी तक

● बोर्ड परीक्षा का आयोजन- फरवरी 2025