जिले में 1621 बूथों पर होगी वेबकास्टिंग

जिले में 1621 बूथों पर होगी वेबकास्टिंग

 लखीमपुर, लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए सभी बूथों पर तैयारियां व्यवस्थित की जा रही हैं। क्रिटिकल और बर्नरेबल बूथों पर वेबकास्टिंग कराई जाएगी। यहां मतदान शुरू होने से लेकर समाप्त होने तक कैमरों की नजर रहेगी। राज्य निर्वाचन आयोग के अफसर यहां मतदान बूथों पर हर समय नजर रहेंगे। 

इन बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था शुरू हो गई है। जिले में 1621 पोलिंग बूथ पर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वेबकास्टिंग के लिए कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों से निगरानी को जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा।

खीरी जिले की दो लोकसभा सीटों पर चुनाव कराने के लिए 2890 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। सभी बूथों पर मतदान शांतिपूर्वक कराने के लिए मतदान बूथों का सत्यापन किया गया। आयोग के निर्देश पर एसडीएम व सीओ की संयुक्त सत्यापन रिपोर्ट के बाद मतदान बूथों की कैटेगरी निर्धारित की गई।

जिले में 401 संवेदनशील और 52 अति संवेदनशील पोलिंग बूथ चिन्हित हैं। क्रिटिकल व बनरेबल बूथों पर आयोग की सीधी नजर रहेगी। 1621 बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है। जिन बूथों पर वेबकास्टिंग होनी है वह ऐसे बूथ हैं जहां जनप्रतिनिधियों के बूथ शामिल हैं।