राज्य के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग I-IV एवं VI-VII के छात्र-छात्राओं का दिनांक 25. 03.2024 के वार्षिक मूल्यांकन-2024 के संशोधित तिथि के संबंध में।

विषय:- राज्य के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग I-IV एवं VI-VII के छात्र-छात्राओं का दिनांक 25. 03.2024 के वार्षिक मूल्यांकन-2024 के संशोधित तिथि के संबंध में।

प्रसंग : बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् का पत्रांक A&R/Annual Exam- 2024/83/2023-24/7850 दिनांक-22.12.2023 एवं 1348, दिनांक 19.03.2024

महाशया/महाशय,

उपर्युक्त विषय के संबंध में अंकित करना है कि समग्र शिक्षा के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग I-IV एवं VI-VII के सभी छात्र-छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन-2024 परिषद् के प्रसंगाधीन पत्र के आलोक में दिनांक 21.03. 2024-28.03.2024 की अवधि में कराने हेतु निदेशित किया गया है।

अपरिहार्य कारणों से प्रसंगाधीन पत्र के शेष आदेश एवं समय-सारणी को यथावत रखते हुए केवल दिनांक 25.03.2024 को प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली में क्रमशः गणित एवं पर्यावरण/सामाजिक विज्ञान के आयोजित होने वाली परीक्षा को दिनांक 30.03.2024 को करने हेतु निदेशित किया गया था। दिनांक 30.03.2024 के उक्त परीक्षा को अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार के आदेशानुसार दिनांक 29. 03.2024 को आयोजित करने हेतु आदेशित किया गया है।

इस पर राज्य परियोजना निदेशक का अनुमोदन प्राप्त है।

विश्वासभाजन 

(सुगंधा) 

(राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी)