तीन नए राज्य विवि में कुलसचिव का पद सृजित

तीन नए राज्य विवि में कुलसचिव का पद सृजित

लखनऊ, शासन ने नए स्थापित तीन राज्य विश्वविद्यालयों में कुलसचिव के एक-एक पद सृजित किए हैं। इसी के साथ पहले से चल रहे राज्य विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रारों को यहां का अतिरिक्त प्रभार दिया है, ताकि वह यहां के दैनिक व प्रशासनिक कार्य को निस्तारित करेंगे।

शासन की ओर से मां पहले से चल रहे विवि के रजिस्ट्रारों को दिया गया अतिरिक्त प्रभार

विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय मिर्जापुर, मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय बलरामपुर, उप्र राज्य विश्वविद्यालय मुरादाबाद की स्थापना की है।

शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री ने बलरामपुर स्थित राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया है। इसी क्रम में शासन ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी की कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय को मां विंध्यवासिनी राज्य विवि मिर्जापुर, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विवि अयोध्या के रजिस्ट्रार अंजनी कुमार मिश्र को मां पाटेश्वरी देवी राज्य विवि बलरामपुर, महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विवि बरेली के रजिस्ट्रार अजय कृष्ण यादव को उप्र राज्य विवि मुरादाबाद का अतिरिक्त प्रभार दिया है।