दीवारों पर नहीं हो सकेगा चुनाव प्रचार, आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत इस नंबर पर करें शिकायत

दीवारों पर नहीं हो सकेगा चुनाव प्रचार, आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत इस नंबर पर करें शिकायत

लखनऊ, आदर्श आचार संहिता लागू होने के 24 घंटे के भीतर सरकारी संपत्तियों, 48 घंटे के भीतर सार्वजनिक स्थलों और 72 घंटे के भीतर निजी संपत्तियों से दीवार लेखन, पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स व झंडे हटाने का काम प्रारंभ हो जाएगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन को जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं।

वर्तमान में प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 15.34 करोड़ है, जिसमें 8.17 करोड़ पुरुष, 7.17 करोड़ महिला, 6638 थर्ड जेंडर और 12,51,827 दिव्यांग मतदाता हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल पोलिंग स्टेशनों (लोकेशन) की संख्या 92,587 और मतदेय स्थलों की संख्या 1,62,041 है।

इनमें 1,62,012 मूल और 29 सहायक मतदेय स्थल हैं। प्रदेश में 366 मतदेय स्थल युवाओं, 615 मतदेय स्थल महिलाओं और 302 मतदेय स्थल दिव्यांगों द्वारा प्रबंधित किए जा रहे हैं। 1970 मॉडल मतदेय स्थल भी बनाए जा रहे हैं और करीब 82,000 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की कार्यवाही भी की जा रही है। 217 मतदेय स्थल मल्टी स्टोरी अपार्टमेंट में भी बनाए गए हैं। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए सभी मतदेय स्थलों पर वीवीपैट का प्रयोग किया जा रहा है। सभी जिलों में ईवीएम और वीवीपैट पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं। 80 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 67 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में जिलाधिकारी, 12 लोकसभा क्षेत्रों में मुख्य विकास अधिकारी और 1 लोक सभा क्षेत्र में उपाध्यक्ष, गोरखपुर विकास प्राधिकरण, रिटर्निंग अफसर नामित किए गए हैं।

प्रदेश में कुल 15.34 करोड़ मतदाता और 162041 मतदेय स्थल

चुनाव खर्च पर निगरानी के लिए टीमें सक्रिय

चुनाव खर्च पर निगरानी के लिए फ्लाइंग स्क्वायड, वीडियो सर्विलांस टीम और वीडियो व्यूइंग टीम सक्रिय हैं। प्रत्येक प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निगरानी के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं।

1950 पर कर सकेंगे आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत

सी-विजिल एप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायतें फोटो व वीडियो टैग कर की जा सकती हैं। शिकायतों के लिए एनजीआरएस पोर्टल और टोल फ्री नंबर 1950 का भी प्रयोग किया जा सकता है।