प्राथमिक विद्यालय की छात्रा ने विद्याज्ञान परीक्षा में अलीगंज का किया नाम किया रोशन, पढ़ें विस्तार से
अलीगंज (एटा), बच्चो में पढ़ने में रूचि हो तो वह ग्रामीण परिवेश में पढ़कर अपने माँ बाप का नाम रोशन कर सकता है। बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती है परिषदीय शिक्षक के अंदर जूनून होता है जो छात्र की प्रतिभा खोजकर ग्रामीण परिवेसीय से जोड़कर उच्च गुणवत्ता युक्त शैक्षणिक माहौल तैयार करते हुए मान्यता प्राप्त और कान्वेंट जैसे विद्यालयों को पीछे करते हुए अपने परिषदीय विद्यालयों को अग्रणी रखते हुए बच्चों में नैतिक,
सामाजिक आदि मूल्यों के साथ श्रेष्ठ नागरिक बनाने का प्रयत्न करता है। बताते चले कि वि०क्षेत्र अलीगंज के प्राथमिक विद्यालय किनौड़ी खैराबाद के शिक्षकों ने कर दिखाया कि प्रतिकूल परिस्थितियों में भी शिक्षक अपने कर्तव्य, पूर्ण निष्ठा एवं लगन से लक्ष्य को बच्चे के प्रति एक मुकाम हासिल।
विद्यालय के इंचार्ज प्र०अ० अंगद कुमार सहायक अध्यापक वौर्नविष सरोज और शिक्षा मित्र भानु प्रताप सिंह ने बच्चों को विद्याज्ञान, नवोदय जैसे विद्यालयों में प्रवेश दिलाने हेतु अपने शिक्षण कार्य के साथ साथ अतिरिक्त एक्टिविटी कराते रहे।
अंततः इसी विद्यालय की कक्षा 5 की छात्रा पलक यादव ने कई चरणों में हुई परीक्षा पास कर विद्या ज्ञान बुलंदशहर में प्रवेश पाकर अलीगंज ब्लॉक सहित जनपद एटा का नाम रोशन कर दिया बताते चलें कि हर साल विद्या ज्ञान उत्तर प्रदश के 75 जनपदों से आवेदन करने वाले 2.5 लाख बच्चों के समूह में से लगभग 200 मेधावी छात्र/छात्राओं को चुनता है और उन्हें वारहवीं तक विश्व स्तरीय शिक्षा निःशुल्क प्रदान करता है ' शिवनाडर फाउंडेशन के स्वयंसेवकों और शिक्षकों को इन परीक्षाओं की निगरानी करने, क्रॉस सत्यापन और पृष्ठ भूमि की जाँच करने और
ग्रामीणों के बीच जागरूकता पैदा करने में मदद करके छात्रों का चयन करने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है ' विद्याज्ञान में तीन चरणों वाली प्रवेश प्रक्रिया शामिल है- प्रारम्भिक लिखित परीक्षा, प्रारम्भिक दौर में शार्टलिस्ट किए गए बच्चों के लिए मुख्य लिखित परीक्षा एवं मुख्य लिखित परीक्षा में पास छात्रों और परिवार के साथ बातचीत' शिक्षकों के अनुसार सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के समय विद्यालय में विजिट करने आये एआरपी सामाजिक विज्ञान रामकुमार पाल, एआरपी विज्ञान मुरारी बघेल,
एआरपी गणित प्रवेश कुमार, एआरपी अंग्रेजी योगेश शर्मा एवं एआरपी हिंदी इकबाल अहमद का भी प्रयास रहा जिन्होंने समस्त स्टाफ को प्रेरित करते हुए बच्चे के हौसले को बढ़ाते रहे' छात्रा के चयनित होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी अधिकारी मुकेश कुमार, कायाकल्प प्रभारी सत्यप्रताप सिंह राठौर समस्त संकुल प्रभारी, संकुल शिक्षकों एवं प्र०अ० सहित समस्त शिक्षकों ने विद्यालय के समस्त स्टाफ और एकेडमिक टीम को बधाई देते हुए छात्रा को शुभकामनाओं सहित आशीर्वाद दिया।