तबादले के बावजूद जमे हैं खंड शिक्षा अधिकारी, लगातार हो रहे आदेश को दिखा रहे ठेंगा, बीएसए ने जारी कर रखी है नोटिस पर नोटिस।

प्रतापगढ़, तबादले के बावजूद जमे हैं लालगंज खंड शिक्षा अधिकारी।

लगातार हो रहे आदेश को दिखा रहे ठेंगा।।

बीएसए ने जारी कर रखी है नोटिस पर नोटिस।

आखिर क्यों नहीं छोड़ना चाह रहे लालगंज।।

मांधाता ब्लॉक में हुआ है ट्रांसफर।

11 मार्च को नहीं होंगे रिलीव तो हो सकती है बड़ी कार्यवाही!।।