महंगाई भत्ता के पश्चात मकान किराया भत्ता बढ़ने के प्रबल आसार
7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक इस बढ़ोतरी के साथ केंद्र सरकार के कर्मचारियों के टेक-होम सैलेरी पैकेज में इजाफा तय है सातवां वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक HRA बढ़ोतरी के लिए तीन कैटेगरी के तहत शहरों को बांटा गया है ये कैटेगरी X, Y और Z है।
X कैटेगरी के कर्मचारी शहरों/कस्बों में रहता है तो उसका HRA बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगा, इसी तरह, Y कैटेगरी के लिए 20 फीसदी और Z कैटेगरी के लिए HRA की दर 10 फीसदी की होगी अभी X, Y और Z के शहरों/कस्बों में रहने वाले कर्मचारियों को क्रमशः 27, 18 और 9 फीसदी एचआरए मिलता है।
ग्रेच्युटी की लिमिट में भी इजाफा
कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि इस फैसले से सरकार का बोझ 12,869 करोड़ रुपये बढ़ेगा पीयूष गोयल ने बताया कि इस फैसले से एचआरए भी बढ़ेगा इसके अलावा ग्रेच्युटी की सीमा भी बढ़ा दी गई है ग्रेच्युटी की सीमा 20 लाख रुपये से 25 लाख रुपये कर दी गई है पीयूष गोयल के मुताबिक इस बढ़ोतरी से केंद्रीय कर्मचारियों को अलग-अलग कैटेगरी में कई बड़े फायदे मिलेंगे।