चुनाव के चलते सीयूईटी-यूजी में कोई बदलाव नहीं
नई दिल्ली, यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी)- यूजी परीक्षा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 15-31 मई के बीच ही होगी। इस अवधि में दो तारीखें 20 व 25 मई, चुनाव के दिन पड़ रही हैं,
लेकिन लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के मद्देनजर परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद डेटशीट जारी की जाएगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग प्रमुख ने इस माह की शुरुआत में कहा था कि लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम के आधार पर परीक्षा की तारीखें बदल सकती हैं।