पुरानी पेंशन के लिए जोर पकड़ेगा वोट फॉर ओपीएस अभियान

पुरानी पेंशन के लिए जोर पकड़ेगा वोट फॉर ओपीएस अभियान

लखनऊ, नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) ने लोकसभा चुनाव-2024 में राजनीतिक दलों से पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण की समाप्ति को घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग की है। साथ ही पूरे देश में वोट फॉर ओपीएस का अभियान और तेज करने की बात कही है। 

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने इसके लिए देश के प्रमुख राजनीतिक दलों को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि एनएमओपीएस और अटेवा की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन के कारण ही राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों- कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिली है। लोकसभा चुनावों में पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण की समाप्ति एक अहम मुद्दा होगा।