प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत 36 राजकीय विद्यालय की बदलेगी तस्वीर

प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत 36 राजकीय विद्यालय की बदलेगी तस्वीर

लखनऊ, माध्यमिक विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों के शिलान्यास रविवार को किया गया। राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा गुलाब देवी ने जनपद लखनऊ के 36 राजकीय विद्यालयों में प्रारम्भ होने वाले कार्यों की शिलापट्ट का बटन दबाकर शुभारम्भ किया। 

उन्होंने समस्त प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत चयनित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत होने वाले निर्माण कार्यों को सुचारू रूप से प्रारम्भ कराये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही यह भी सुझाव दिया कि विद्यालय का भवन होने वाले निर्माण कार्य के बाद पठन पाठन कार्य भी अच्छा होना चाहिए। शिक्षकों को अपने में सुधार करते हुए विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को बेहतर तैयार करना होगा। 

लखनऊ के 36 राजकीय विद्यालयों में 21 अतिरिक्त कक्षा कक्ष सात स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, तीन टॉयलेट ब्लाक, 14 पुस्तकालय एवं 29 मल्टीपरपज हाल का निर्माण कराये जाने का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार प्रोजेक्ट अलंकार को विद्यालयों के लिए बहुत उपयोगी कदम बताया गया। संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. प्रदीप कुमार ने प्रोजेक्ट अंलकार का विस्तृत रूप रेखा से अवगत कराया गया।

इस मौके पर सरोजनीनगर विधायक के प्रतिनिधि, वीके पाण्डेय, संयुक्त शिक्षा निदेशक, भगवती सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक, शिविर कार्यालय, डॉ. प्रदीप कुमार, संयुक्त शिक्षा निदेशक रेखा दिवाकार आदि मौजूद रहे।