नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर चौथे दिन जोरदार प्रदर्शन

नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर चौथे दिन जोरदार प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश में प्राथमिक विद्यालय में लाखों पद रिक्त होने के बाद भी बेसिक विभाग 69000 शिक्षक भर्ती के बाद कोई कदम नहीं उठा रहा है। गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर छात्रो ने विधानसभा और एससीईआरटी के सामने धरना प्रदर्शन किया। प्राथमिक शिक्षक भर्ती नहीं करने पर डीएलएड प्रशिक्षित अपनी मांगो को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन किया। 

सोशल मीडिया के जरिए आवाज़ उठाते रहते हैं। डीएलएड संघ के प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह का कहना है कि विधानसभा चुनाव के समय तत्कालीन शिक्षामंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने 17000 शिक्षक भर्ती को लेकर लिखित आदेश दिया था। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। लेकिन आज दूसरा वर्ष लगा हुआ है और अभी तक बेसिक विभाग ने भर्ती निकाली। धरने में नीरज सिंह, ज्ञानेंद्र वर्मा, राहुल यादव, शिवम सिंह, लवकुश मौर्य, अनिल पाल, मुलायम सहित कई अभ्यार्थी शामिल रहे।