शिक्षक संघ ने प्रधानाध्यापिका के निलंबन वापसी की उठाई मांग, यह था मामला

शिक्षक संघ ने प्रधानाध्यापिका के निलंबन वापसी की उठाई मांग, यह था मामला

मिठौरा, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने ब्लाॅक अध्यक्ष दिलीप विश्वकर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को बीएसए को पत्रक सौंपकर प्रधानाध्यापिका के निलंबन वापसी की मांग की। 

संघ ने पत्रक के माध्यम से अवगत कराया कि बरगदही बसंतनाथ स्थित कंपोजिट विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापिका गीता विश्वकर्मा तीन फरवरी को शाम करीब 3:30 बजे ताला बंदकर घर चली गईं। विद्यालय की चाभी रसोइया के पास रहती है।

तीन फरवरी की रात बरगदही बसंतनाथ निवासी एक व्यक्ति रसोइयों से जबरदस्ती चाभी लेकर चला गया और विद्यालय परिसर में स्थित पंचायत भवन के सामने आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मामले की जानकारी प्रधानाध्यापिका गीता विश्वकर्मा को नहीं थी।