मार्च के दूसरे हफ्ते चुनाव तारीखों का हो सकता है ऐलान
NEW DELHI: जम्मू और कश्मीर के दौरे में चुनाव आयोग संतुष्ट हुआ तो लोकसभा के साथ ही वहां विधानसभा चुनाव की भी घोषणा हो सकती है. आयोग ने फरवरी के अंत तक या मार्च के पहले हफ्ते में राज्य की चुनावी तैयारियों को जांचने का कार्यक्रम बनाया है।
आयोग की ओर से इस बीच जिस तरह के संकेत मिल रहे हैं, उसके तहत लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 से 12 मार्च के बीच कभी भी हो सकती है. आयोग ने इसे लेकर अपनी तैयारियां भी तेज कर दी हैं।