एमडीएम का स्वाद बढ़ाएगी स्कूलों की पोषण वाटिका
स्कूलों में खाली पड़ी जमीन को उपयोगी बनाने के साथ बच्चों के एमडीएम को स्वादिष्ट व पौष्टिक बनाने में भी किचन गार्डन काफी उपयोगी साबित होगा। स्कूल के मध्याह्न भोजन से संबंधित बैंक खाते में इसके लिए पैसा भेजा गया है। ग्राम प्रधान व प्रधान शिक्षक के संयुक्त हस्ताक्षर से पैसे निकाल कर पोषण वाटिका को विकसित किया जाएगा।
इसकी देखरेख की जिम्मेदारी रसोइयों की दी जाएगी। हरी धनिया, हरी मिर्च, लहसुन की पत्ती समेत जरूरी मसालों के साथ मूली, गाजर, चुकंदर व पत्ता गोभी को उगाकर सलाद के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। किचन गार्डेन का आलू-गोभी तहरी का स्वाद बढ़ाएगा।
बीएसए अमिता सिंह ने बताया कि यह निर्देश था कि ऐसे स्कूलों को बजट दिया जाए, जहां किचन गार्डेन बनाने के लिए पर्याप्त स्थान हो। कुल 350 स्कूलों के लिए बजट मिला था। इसे प्रति ब्लाक 70-70 स्कूलों में बांट कर मानक को पूरा करने वाले स्कूलों को भेजा गया है।