आई अब चैनल की बारी....
✅ ग्रुप पर लगातार अपडेट नहीं मिल रही तो आप हमारे चैनल को follow कर लो
🙏🏻 अब सूचनाएं सिर्फ चैनल पर
https://whatsapp.com/channel/0029Va8aYpM2Jl8DPHCgAq0b
नोट ✍️
🔔 चैनल को फॉलो करके नोटिफिकेशन के लिए 🔔 घंटी वाले आइकॉन पर क्लिक करना न भूलें..
✍️ ग्रुप की जगह चैनल प्रयोग करने के फायदे..
1. अगर आप किसी WhatsApp Channel से जुड़ते हैं, तो आप चाहेंगे तभी आपको नोटिफिकेशन आएगा वरना नहीं, यानि नोटिफिकेशन को आपको 🔔 घंटी वाले आइकॉन पर क्लिक करना होगा जिससे नोटिफिकेशन आपको समय से मिलता है।
2. WhatsApp Channel में आने वाले फोटो-वीडियो से आपकी गैलरी नहीं भरेगी। क्योंकि इनमें देखने के बाद भी ये आपकी गैलरी में नहीं आएंगे।
3. WhatsApp Channel की तीसरी सबसे बड़ी खास बात ये है कि इसमें आपकी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है। यानी आप चैनल से जुड़े हैं, यह किसी और को पता नहीं चलेगा। एडमिन को भी तभी पता चलेगा, जब आपका नंबर एडमिन की फोनबुक में सेव होगा। अगर नंबर सेव नहीं है तो एडमिन को भी आपकी जानकारी नहीं मिलेगी।
4. हमारी शिक्षिकाओं व बहनों के लिए व्हाट्सएप चैनल बहुत ही सुरक्षित है क्योंकि इसमें आपको खबरें तो प्राप्त होगी लेकिन आपका कोई भी व्यक्ति मोबाइल नंबर नहीं निकल सकेगा जो हमारे चैनल में जुड़ा हुआ है. जैसा कि ग्रुप में होता था कि जो व्यक्ति ग्रुप में जुडा होता था वह किसी भी ग्रुप मेंबर का नंबर निकाल सकता/देख सकता था।
इसलिए आज से चैनल का प्रयोग शुरू कर दें. चैनल के लिंक पर क्लिक करके Follow करें और बगल में दिए हुए नोटिफिकेशन 🔔 बेल आइकन पर क्लिक करना ना भूले जिससे आपको समय पर सूचनाओं नोटिफिकेशन में प्राप्त हो सके।
Basicshikshanews.in whatsapp channel link: अपडेटमार्ट्स व्हाट्सएप चैनल लिंक: इस चैनल पर आप Basic Shiksha News, UPTET NEWS, समाचार, primarykamaster, BTC, BED, MDM, UPTET, बेसिक शिक्षा, MDM, SHIKSHAMITRA आदि से जुडी खबरें सबसे पहले प्राप्त कर सकते हैं।