22 परीक्षा केन्द्रों को बांटी गईं उत्तर पुस्तिकाएं
एटा, बोर्ड परीक्षा 2024 का आयोजन 22 फरवरी से होना है। परीक्षा आयोजन के लिए गुरुवार को तहसील अलीगंज क्षेत्र के 22 केन्द्रों को राजकीय इंटर कालेज के कोठार से करीब 48 हजार उत्तर पुस्तिकाएं वितरित की गई हैं। डीआईओएस चंद्रकेश सिंह ने तहसीलवार परीक्षा केंद्रों का वितरण 12 फरवरी तक कराया जाएगा।
डीआईओएस ने बताया कि गुरुवार से परीक्षा केन्द्रों के लिए उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण शुरू किया गया है। पहले दिन अलीगंज तहसील क्षेत्र के 22 परीक्षा केन्द्रों को उत्तर पुस्तिकाएं वितरित की गई हैं। इसमें हाईस्कूल की करीब 24, 800 और इंटरमीडिएट की 24,200 वितरित की गईं। इसी प्रकार शुक्रवार को जलेसर तहसील क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों को उत्तर पुस्तिकायें वितरित की जाएंगी। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। इसके बाद 10 और 12 फरवरी को ब्लॉक शीतलपुर क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों को उत्तर पुस्तिकाएं वितरित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि जनपद में परीक्षा आयोजन के लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की लगभग एक लाख 90 हजार उत्तर पुस्तिकाएं बोर्ड ने भेजी हैं।