स्था० सत्र 2023-24 में स्था० ख०श०अधि० के कार्यभार ग्रहण करने के साथ जनपद/मण्डल में कार्यरत ख०शि०अधि० के सम्बन्ध में सूचना उपलब्ध कराने विषयक
उपर्युक्त विषयक शासन के शासनादेश संख्या-5/2023/262/सामान्य /47-का-4-2023 -(1/3/96) दिनांकः 07 जून, 2023 द्वारा निर्गत स्थानान्तरण नीति वर्ष 2023-24 के अनुपालन में दिनांक: 30.06.2023 को निदेशालय द्वारा उप निरीक्षक (संस्कृत), कार्यालय मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं उप निरीक्षक (उर्दू), कार्यालय मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) के पद पर कार्यरत तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अधीन कार्यरत 179 खण्ड शिक्षा अधिकारियों का स्थानान्तरण किया गया, जिसमें से निदेशालय के आदेश संख्याः निरीक्षण / 161/2023-24 दिनांकः 17 जनवरी, 2024 द्वारा 22 खण्ड शिक्षा अधिकारियों का स्थानान्तरण निरस्त / संशोधित किया गया है, किन्तु स्थानान्तरित खण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्यभार ग्रहण की सूचना अद्यतन अप्राप्त है। शासन /कार्यालय महानिदेशक, स्कूल शिक्षा द्वारा स्थानान्तरित खण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्यभार ग्रहण की सूचना उपलब्ध कराने हेतु निर्देश प्राप्त हुये है।
अतः आपसे मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि स्थानान्तरित खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ जनपद/मण्डल में कार्यरत खण्ड शिक्षा अधिकारियों की सूचना निदेशालय के ई-मेल आई डी- nirikshan2021@gmail.com पर आज ही निम्नवत् प्रारूप पर उपलब्ध कराने का कष्ट करें।