पदोन्नति मामले में आज की कोर्ट अपडेट्स, जानिए क्या हुआ आज
ब्रेक्रिंग 💐💐
जनपद फिरोजाबाद मे गलत वरिष्ठता सूची (जन्मतिथि के आधार पर) पर ही प्रमोशन किये जाने तथा जूनियर स०अ० के वर्तमान मे रिक्त 576 पदो पर पदोन्नति न करके 2011 के मानक के अनुसार कम पदो पर पदोन्नति करने के खिलाफ योजित याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट मे जस्टिस सौरभ शमशेरी की बेंच में
आज जोरदार बहस हुई नियमानुसार पदोन्नति न करने पर व मात्र कुछ ही पदों पर 2011 को आधार मानकर पद निर्धारण करने पर कोर्ट ने नोटिस इशू करते हुए परिषद और बीएसए फिरोजाबाद से काउण्टर काॅल किया है सरकार चाहे तो तय समय मे काउण्टर दे सकती है अन्यथा उसके बाद मामला निर्णीत कर दिया जाऐगा।
उम्मीद है यदि जनपद की पदोन्नति नियमानुसार नही हुई तो आगे ये प्रमोशन सरवाइव कर पाऐ ये बहुत ही मुश्किल है।
यदि जूनियर मे बिना टेट प्रमोशन हुआ तो टेट का जिन्न भी जल्द बाहर निकलेगा।