प्राचार्य और शिक्षक के उत्पीड़न से तंग नौवीं के छात्र ने दी जान

प्राचार्य और शिक्षक के उत्पीड़न से तंग नौवीं के छात्र ने दी जान

अहार (बुलंदशहर), स्वामी महानंद ब्रह्मचारी संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अवंतिका देवी के एक और छात्र ने रविवार को जान दे दी। छात्र का शव स्कूल के पास पेड़ पर फंदे से लटका मिला।

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने स्कूल के प्राचार्य व एक आचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मेरठ जनपद के थाना परीक्षितगढ़ के गांव समसपुर आसिफाबाद निवासी

ईश्वर दत्त शर्मा ने तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र गगन (15) कक्षा नौ का छात्र था। 15 दिन पूर्व वह छुट्टी पर घर आया था। उस दौरान उसने प्राचार्य तुलसीराम व आचार्य कमल शर्मा के खिलाफ मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न की शिकायत की थी। इस संबंध में पिता ईश्वर दत्त ने प्राचार्य से उत्पीड़न न करने की गुहार

गगन। फाइल फोटो

को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। साथ ही आरोपी प्राचार्य व आचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

लगाई थी। पिता ने बताया कि रविवार सुबह करीब 7:45 बजे आचार्य कमल शर्मा ने उन्हें फोन कर कहा था कि आपका लड़का बिजली का बोर्ड छेड़ रहा है। इसके बाद फोन कट गया। करीब प्राचार्य तुलसीराम ने फोन 11 बजे किया और बताया कि गगन ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राचार्य और आचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की जांच के लिए एसआईटी का भी गठन कर लगाया गया है। संवाद

जांच के लिए एसआईटी गठित

एसएसपी ने गुरुकुल में लगातार छात्रों के आत्महत्या किए जाने के मामले से पूर्ण रूप से पर्दा उठाने के लिए एसआईटी का गठन किया है। एसपी देहात के नेतृत्व में एसआईटी मामले की पूरी गहनता से जांच कर जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंपेगी। जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 

गगन शर्मा की आत्महत्या का मामला स्कूल का पहला मामला नहीं है। करीब एक माह पूर्व गत पांच दिसंबर को भी गुरुकुल के कक्षा नौ के एक अन्य छात्र अभिषेक पचौरी निवासी गांव पोहना थाना जवां अलीगढ़ ने इसी स्थान पर फंदे से लटककर आत्महत्या की थी।