पारस्परिक स्थानांतरण विशेष

पारस्परिक स्थानांतरण विशेष

साथियों सादर 🙏

◻️ अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के संबंध मे निर्गत किए गए 29/12/2023 के आदेश पर सुनवाई 08/01/2024 को होनी है। प्रकरण सेकंड ट्रांसफर चाहने वाले शिक्षकों का है, जो डिवीजन बेंच से केस जीत चुके हैं। उनकी मांग है कि उनको सम्मिलित करते हुए प्रक्रिया पूर्ण की जाये।

◽ अंतः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण का अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण से कोई संबंध नहीं था परंतु दिनांक 29/12/2023 को साहब द्वारा पारस्परिक के अंतर्गत कार्यमुक्त/कार्यभार ग्रहण हेतु जो आदेश निर्गत किया गया है उसमे दोनों ही प्रक्रियाओं का उल्लेख है।

अतः यदि अंतर्जनपदीय पर कोई आंच आती है तो अंतः जनपदीय पर भी कुछ आंशिक प्रभाव पड़ सकता है।

◽ बड़े भाई निर्भय सिंह जी 08/01/2024 को माननीय न्यायालय में उचित मध्यम से स्वयं उपस्थित होकर प्रयास करेंगे कि पारस्परिक पर किसी भी प्रकार की कोई प्रतिकूलता न आए।

◽ भैया ने मुझे आश्वस्त किया है कि आप निश्चिंत रहे अंतर्जनपदीय के साथ साथ अंतः जनपदीय पर भी किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं आने देंगे।

✍️ शुभम शुक्ला