समस्त BEO/जिला समन्वयक (एम०आई०एस०)/ई०एम०आई०एस० इंचार्ज

समस्त BEO/जिला समन्वयक (एम०आई०एस०)/ई०एम०आई०एस० इंचार्ज

कृपया ध्यान दें!

यू-डायस 2023-24 में संचालित समस्त विद्यालयों की स्कूल कैटेगरी, स्कूल मैनेजमेंट, स्कूल टाइप, कक्षाएं, प्री-प्राइमरी , विद्यालयों के संचालन की स्थिति के अपडेशन किए जाने हेतु एन०आई०सी० नई दिल्ली द्वारा दिनांक 20 से 25 जनवरी, 2024 तक पोर्टल को अन्तिम बार खोला जा रहा है।

        अस्तु स्कूल डायरेक्टरी मैनेजमेंट माड्यूल में निम्नवत् कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाने हेतु (यदि आवश्यकता है तो) पोर्टल पर फार्म ए 01 तथा मान्यता की प्रति अपलोड करते हुये अपडेशन की कार्यवाही निर्धारित समयावधि में करना सुनिश्चित करे।

नोट:- स्कूल अपडेशन फैसिलिटी को एन०आई०सी० नई दिल्ली द्वारा अन्तिम बार खोला जा रहा है।