यूपी बोर्ड: सूबे के 8264 केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा

यूपी बोर्ड: सूबे के 8264 केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा

 यूपी बोर्ड परीक्षा- 2024 (हाईस्कूल और इंटरमीडिएट) 22 फरवरी से प्रस्तावित है। गुरुवार को बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी है। 

इस बार सूबे के 8264 केंद्र यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होंगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए दसवीं और बारहवीं के 55,08,206 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।

बोर्ड सचिव की ओर से जारी सूचना के मुताबिक अब कोई भी नया केंद्र नहीं बनाया जाएगा। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत शामिल जिलों में कुल 2408 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 

गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जिलों में कुल 1351 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। मेरठ में 1528, बरेली 893, वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत 2084 सेंटर बनाए गए हैं