लापरवाही पर 42 प्रधानाध्यापकों को चेतावनी

लापरवाही पर 42 प्रधानाध्यापकों को चेतावनी

 सीतापुर, यू डायस पोर्टल पर स्कूल व स्टूडेंट प्रोफाइल भरने में प्रधानाध्यापक लापरवाही बरत रहे हैं। बीएसए की समीक्षा में 42 प्रधानाध्यापकों की प्रगति शून्य मिली। बीएसए ने इन्हें अंतिम चेतावनी दी है। तीन दिन में डाटा पूर्ण न होने पर वेतन रोकने की चेतावनी दी है। 

यू डायस पोर्टल पर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों का डाटा भरा जाता है। साथ ही स्कूल के कार्यरत शिक्षक सहित अन्य जानकारियां अपडेट की जाती हैं। इस जानकारी के आधार पर ही विद्यालय विकास की योजनाएं बनती हैं।

बीएसए ने समीक्षा की तो मालूम हुआ कि 42 प्रधानाध्यापकों ने पोर्टल पर कोई जानकारी अपडेट नहीं की है। इसकी वजह से योजनाओं के संचालन में समस्याएं आ रहीं हैं। इस पर बीएसए ने इनको तीन दिन का समय दिया है। चेतावनी दी है कि यदि इस अवधि के अंदर डाटा पूर्ण नहीं होता है तो दिसंबर का वेतन रोक दिया जाएगा।