डाटा ऑनलाइन न करने पर 27 शिक्षकों का रोका वेतन, पढिए सूचना
सीतापुर: बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक उच्चाधिकारियों के आदेश पर भी अमल नहीं करते हैं। सीडीओ व बीएसए की फटकार के बावजूद छात्रों का डाटा ऑनलाइन नहीं किया। यू डायस पोर्टल की समीक्षा में डाटा अपूर्ण मिला। बीएसए ने 27 शिक्षकों का जनवरी का वेतन रोक दिया है।
यू-डायस पोर्टल पर प्रधानाध्यापकों को छात्रों का डाटा, स्कूल प्रोफाइल व शिक्षक प्रोफाइल भरनी होती है। इस डाटा के आधार पर ही उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। इसके लिए दिसंबर माह की समीक्षा बैठक में सीडीओ निधि बंसल ने नाराजगी जताई थी।
प्रधानाध्यापकों को एक सप्ताह में इसे पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। लेकिन शिक्षकों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उसके बाद बीएसए ने एक सप्ताह की चेतावनी दी। फिर भी कोई असर नहीं पड़ा। बीएसए ने इस पोर्टल की दो दिन पहले समीक्षा की तो मालूम हुआ कि 27 प्रधानाध्यापकों ने अपने विद्यालय में अध्ययनरत एक भी विद्यार्थी का डाटा ऑनलाइन नहीं किया है। 100 फीसदी डाटा अपूर्ण है। इस पर इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों सहित पूरे स्टॉफ का वेतन जनवरी माह का रोक दिया है। दो दिन के अंदर पूर्ण न करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।