आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों हेतु ऑनलाइन इलेक्शन पर्सनल डिप्लायमेंट सिस्टम (EPDS Application) के सम्बन्ध में।

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों हेतु ऑनलाइन इलेक्शन पर्सनल डिप्लायमेंट सिस्टम (EPDS Application) के सम्बन्ध में आदेश जारी 

चुनाव के लिए कार्मिकों का ब्योरा जल्द किया जाएगा फीड, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश

लखनऊ, लोकसभा चुनाव के दौरान नामाकंन, मतदान से लेकर मतगणना तक अफसरों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगनी है। इसके लिए विभागवार कार्मिकों का डाटा बेस फीड करके लॉक किया जाना है।

इसके लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अफसरों को जानकारी दी। निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी के बाद जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पांच जनवरी को सभी कार्यालयाध्यक्षों को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण देंगे। इसके बाद डाटा बेस फीडिंग का काम शुरू होगा।

लोकसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं। विभिन्न कार्यों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की जा चुकी है। चुनाव में सर्वाधिक महत्वपूर्ण काम मतदान कार्मिकों की तैनाती का होता है। 

बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मतदान कार्मिकों के डाटा बेस फीड कराए जाने के संबंध में जानकारी दी। पांच जनवरी के बाद आयोग के सॉफ्टवेयर पर सभी विभागों के कार्मिकों का डाटा बेस फीड किया जाएगा। इसके लिए निर्देश दिए गए हैं।

डाटाबेस त्रुटि रहित कैसे फीड किया जाना है, इसके लिए पांच जनवरी को सुबह 10 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में सभी दफ्तरों के कार्यालयाध्यक्षों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद विभाग कार्मिकों का डाटा लॉक करेंगे। इसके बाद एनआईसी इस डाटाबेस का परीक्षण करेगी।