पीसीएस 2023: सहारनपुर के सिद्धार्थ टॉपर, मेरिट में पुरुषों का दबदबा, टॉप टेन में आठ पुरुष

पीसीएस 2023: सहारनपुर के सिद्धार्थ टॉपर, मेरिट में पुरुषों का दबदबा, टॉप टेन में आठ पुरुष

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2023 का अंतिम परिणाम मंगलवार को देर शाम घोषित कर दिया। खास बात यह कि आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के आठ महीने और नौ दिन में ही अंतिम परिणाम घोषित किया है। 

देवबंद सहारनपुर के सिद्धार्थ गुप्ता ने प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर प्रयागराज के बेली कॉलोनी निवासी प्रेम शंकर पांडेय रहे हैं। तीसरा स्थान हरदोई के सात्विक श्रीवास्तव को मिला है।

कुल 20 प्रकार के 253 पदों के सापेक्ष 251 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफलता मिली है। योग्य अभ्यर्थी न मिलने से प्राविधिक सहायक (भूतत्व) के दो (ओबीसी व एससी के एक-एक) पद खाली रह गए। इस बार टॉप टेन में पुरुषों का दबदबा है। शीर्ष दस की सूची में आठ पुरुष जबकि दो महिलाएं हैं। 

पीसीएस 2022 में टॉप टेन में आठ बेटियां थीं। 251 चयनित अभ्यर्थियों में 167 पुरुष और 84 महिलाएं हैं। महिलाओं का सफलता प्रतिशत लगभग 33.46 है। टॉप 20 अभ्यर्थियों में 13 पुरुष और सात महिलाएं हैं। पीसीएस 2023 में चयनित हुए अभ्यर्थी प्रदेश के 68 जिलों के रहने वाले हैं।