आज से खुल जाएंगे परिषदीय विद्यालय, पर बच्चे नहीं आएंगे: 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती पर अवकाश

आज से खुल जाएंगे परिषदीय विद्यालय, पर बच्चे नहीं आएंगे: 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती पर अवकाश

लखनऊ, प्रदेश के परिषदीय विद्यालय (कक्षा एक से आठ तक) जाड़े की छुट्टियों के बाद मंगलवार से खुलेंगे। हालांकि शीतलहर को देखते हुए 16 जनवरी को भी शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। बच्चे स्कूल नहीं आएंगे। जबकि शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्र, कर्मचारी स्कूल आयेंगे और प्रशासनिक कार्य करेंगे।

परिषदीय विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक जाड़े की छुट्टियां थीं जबकि 15 जनवरी को मकर संक्रांति की छुट्टी थी। इस तरह जाड़े की छुट्टियों के बाद परिषदीय स्कूल 16 जनवरी से खुलेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बीएसए को इसके अनुसार कार्यवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती का अवकाश यथावत रहेगा।