12460 शिक्षक भर्ती में स्टे पर चयनित शिक्षकों में बेचैनी

12460 शिक्षक भर्ती में स्टे पर चयनित शिक्षकों में बेचैनी

  • कोर्ट और शासन की गाइड लाइन का किया जा रहा इंतजार

मैनपुरी, 12460 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति के एक दिन बाद ही स्टे आने से चयनित अभ्यर्थियों में बेचैनी है। अब अभ्यर्थियों को शासन और कोर्ट की गाइड लाइन का इंतजार है। हालांकि स्टे आने से पहले ही नव नियुक्ति शिक्षकों को जिले में कार्यभार ग्रहण कराया जा चुका था। अब अधिकारी भी शासन और कोर्ट की गाइड लाइन का इंतजार कर रहे हैं।

12460 शिक्षक भर्ती के तहत जिले में दो चरणों में अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच के बाद 32 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी कर कार्यभार ग्रहण कराया जा चुका है। सोमवार की शाम सुप्रीम कोर्ट के स्टे के बाद चयनित शिक्षकों में बेचैनी बढ़ गई है। 

सूत्रों का कहना है कि मैनपुरी में तो रविवार को ही शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए थे इसलिए सोमवार को संबंधित शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। कई जनपद ऐसे हैं जहां नियुक्ति पत्र जारी नहीं हो सके थे वहां के शिक्षक परेशान हैं। 

हालांकि कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षक भी बेचैन हैं कि कहीं शासन या कोर्ट कोई ऐसी गाइड लाइन न जारी कर दे इससे नियुक्ति प्रक्रिया ही प्रभावित हो जाए।

बीएसए दीपिका गुप्ता ने बताया कि कोर्ट से मामले में स्टे आई है। अब कोर्ट का आदेश और शासन की कोई गाइड लाइन प्राप्त नहीं हुई है। कोर्ट के आदेश और शासन की गाइड लाइन का पालन किया जाएगा। जिले में 32 शिक्षकों को दो चरणों की जांच के बाद नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं।