केंद्रीय विद्यालयों में प्री बोर्ड परीक्षाएं 12 से,

केंद्रीय विद्यालयों में प्री बोर्ड परीक्षाएं 12 से

लखनऊ, राजधानी के केंद्रीय विद्यालयों में 12 जनवरी से 10वीं व 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड की परीक्षाएं शुरु होंगी। सीबीएसई बोर्ड की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, इसी सप्ताह केंद्रीय विद्यालयों में 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश हैं। 

हालांकि 12 जनवरी से शुरू हो रही प्री बोर्ड परीक्षा कराने के लिए संबंधित विषय के शिक्षकों को विद्यालय आने के निर्देश हैं। विभाग के मुताबिक, 15 फरवरी से फाइनल बोर्ड की परीक्षा शुरू होनी है। 

इससे पहले प्रयोगात्मक व प्री बोर्ड की परीक्षाएं कराने के निर्देश हैं। इसी के तहत 12 से 27 जनवरी के मध्य प्री बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न होंगी। जबकि प्रयोगात्मक परीक्षा इसी सप्ताह से शुरू होंगी जो फरवरी के पहले सप्ताह तक चलेंगी।

गोमतीनगर केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके अग्रवाल ने बताया कि 10वीं व 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड के अलावा नौवीं व 11वीं कक्षा की परीक्षाएं भी होंगी। हालांकि यह परीक्षा पहले ही आयोजित की जा चुकी हैं, 

लेकिन कुछ मेडिकल लीव के अभ्यर्थियों को पुनः परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तय परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, 12 जनवरी को 12वीं कक्षा की जीव विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।

उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को 12वीं कक्षा में विज्ञान व 10वीं में विज्ञान विषय की, 16 जनवरी को 12वीं कक्षा में हिंदी, 10वीं में संस्कृत की, 18 जनवरी को 12वीं कक्षा में रसायन विज्ञान, 10वीं में गणित, 20 जनवरी को 12वीं कक्षा में गणित 

जबकि 10वीं कक्षा में अंग्रेजी, 22 जनवरी को 12वीं कक्षा में अंग्रेजी, 10वीं कक्षा में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। इसी तरह 24 जनवरी को 12वीं कक्षा की राजनीति विज्ञान, 10वीं कक्षा में हिंदी विषय की जबकि 27 जनवरी को 12वीं कक्षा में शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा होगी।