108 हेडमास्टरों का वेतन रोका, जाने आप किस वजह से रूका वेतन
फतेहपुर: चालू शैक्षिक सत्र के यू डायस प्लस के अन्तर्गत डाटा अपलोड करने की प्रगति बेहद न्यून होने पर बीएसए ने 108 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों के जनवरी माह के वेतन पर रोक लगा दी है। प्रधानाध्यापकों को आगाह किया गया है कि शत प्रतिशत डाटा अपलोड न होने तक जनवरी माह का वेतन बाधित रहेगा।
यू डायस प्लस पोर्टल पर स्कूल, स्टूडेण्ट एवं शिक्षक प्रोफाइल की डाटा इन्ट्री की जा रही है। जिले में शिक्षा से सम्बन्धित व्यापक एवं गहन सूचना संकलन के लिए यू डायस के डीसीएफ में आंकड़े भरे जाने है। केन्द्र सरकार द्वारा यू डायस के आंकड़े ही प्रमाणित आंकड़े माने जाते हैं तथा विभिन्न मंचों, रेटिंग्स एवं बजट आवंटन में यू डायस के आंकड़े ही प्रयुक्त होते हैं।
जिले में बीते माह से यू डायस के आंकड़े पोर्टल पर इन्ट्री किए जाने का कार्य गतिमान है। बीएसए पंकज यादव ने जब जिले के विद्यालयों की डाटा इन्ट्री की प्रगति की समीक्षा की तो 108 विद्यालयों की प्रगति अत्यन्त कम पाई गई। जिसके चलते बीएसए ने सभी ब्लॉकों एवं नगर क्षेत्र में स्थित इन विद्यालयों के हेडमास्टर एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों का जनवरी माह का वेतन बाधित कर दिया। शत प्रतिशत कार्य पूर्ण न होने तक जनवरी माह का वेतन रिलीज नहीं किया जाएगा।