12460 शिक्षक भर्ती : पोर्टल ने दिया झटका, 105 शिक्षकों को नहीं मिले स्कूल

12460 शिक्षक भर्ती : पोर्टल ने दिया झटका, 105 शिक्षकों को नहीं मिले स्कूल

हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुरू की गई शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया, रामपुर में होनी थी 413 की तैनाती

रामपुर, हाईकोर्ट के आदेश के बाद 12460 शिक्षकों की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

सोमवार को रामपुर के 105 शिक्षकों को स्कूल आवंटन किया जाना था, लेकिन पोर्टल ने झटका दे दिया, जिसके बाद दिन भर के इंतजार के बाद शिक्षकों को स्कूल आवंटित नहीं किए जा सके। अब शासन के अगले आदेश पर ही फिर से स्कूल आवंटन की कार्रवाई होगी।

2016 में प्रदेश में 12460 शिक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसके तहत रामपुर में 413 शिक्षकों की तैनाती होनी थी। उस वक्त केवल 90 शिक्षकों की ही तैनाती हो सकी थी।

शेष शिक्षकों की नियुक्ति का मामला हाईकोर्ट में चला गया था। हाईकोर्ट ने कुछ समय पहले इन शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश दिए हैं, जिसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने फिर से नई प्रक्रिया शुरू की है। इसके तहत पिछले दिनों 114 शिक्षकों की काउंसिलिंग कराई गई थी, यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। जिनमें से सोमवार को 105 शिक्षकों को स्कूल आवंटित किए जाने थे। इसके लिए भारी संख्या में शिक्षक बीएसए दफ्तर पहुंच गए थे। दिन भर के इंतजार के बाद भी उनको स्कूल आवंटित नहीं हो सके। इसके पीछे विभाग का पोर्टल न चलना बताया गया है।

पोर्टल नहीं चल पाने की वजह से शिक्षकों को स्कूल आवंटित नहीं किए जा सके। बीएसए संजीव कुमार के अनुसार अब नए आदेश मिलने के बाद शिक्षकों को स्कूल आवंटित किए जाएंगे।