परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों (अधिकतम सीमा 05) के जनपद स्तर से विद्यालय परिवर्तन के संबंध में

परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों (अधिकतम सीमा 05) के जनपद स्तर से विद्यालय परिवर्तन के संबंध में"..

कुछ भाई लोग बिना समझे-बूझे इसे

👉 5 साल से एक ही विद्यालय में कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों का स्कूल बदलने की तैयारी के रुप मे विभिन्न ग्रुपों में प्रचारित कर रहे/चुके..
और इतना वायरल कर दिए है कि सरकार अब कहीं यही ऑप्शन न कर दे.. 😂🙆🏻‍♂️

___________________________

जबकि जानकारों की राय/समझ से..
उपर्युक्त पंक्तियों में.. वर्ष का तो कहीं उल्लेख ही नहीं है.. 😃

👉 चूंकि बात यहां सिर्फ सहायक अध्यापक के लिए ही है इसलिए ये 'पांच' संख्या की बात कही जा रही है, वर्ष की नहीं.. इसमें समायोजन के प्रस्ताव का उल्लेख है कि किसी विद्यालय में अधिकतम सीमा (5) के अतिरिक्त कार्यरत सहायक अध्यापकों का जनपद स्तर से विद्यालय परिवर्तन (समायोजन) किया जायेगा, इससे कम होने पर छात्र संख्या के अनुसार RTE मानक का पालन किया जा सकता.. #FactCheck

धन्यवाद। 🙏🏼🚩