SSC ने छह परीक्षाओं की तिथियां घोषित कीं
प्रयागराज, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने नए साल - में आयोजित होने वाली छह परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। इनमें से तीन परीक्षाओं को नोटिफिकेशन जनवरी 2024 में आने की उम्मीद है। आयोग की तरफ से शुक्रवार को घोषित परीक्षा की तिथियों में सलेक्शन पोस्ट परीक्षा फेस 12 2024 का आयोजन छह, सात और आठ मई 2024 को होगा।
इसके अलावा ग्रेड सी स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2023-24 पेपर एक का आयोजन नौ मई को होगा। जेएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय परीक्षा 2023-24 का आयोजन 10 मई और एसएसए यूडीसी ग्रेड लिमिटेड प्रतियोगी परीक्षा 2023-24 पेपर एक का आयोजन 13 मई को होगा। साथ ही सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस और केंद्रीय आर्ल्ड
पुलिस फोर्स परीक्षा 2024 टीयर एक का आयोजन नौ मई, 10 मई, 13 मई 2024 को होगा। जूनियर इंजीनियर सिविल, मकैनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग परीक्षा 2024 पेपर एक का आयोजन 4, 5 और छह जून 2024 को होगा। इसमें विभागीय परीक्षाओं का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। जबकि सब इंस्पेक्टर समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का नोटिफिकेशन जनवरी में जारी होने की संभावना है।