🚨 सभी मेंटर साथी कृपया ध्यान दें -
सभी शिक्षकों को यह Message Forward करें -
1️⃣ गूगल रीड अलोंग ऐप एवं निपुण संवाद चेटबॉट पर आने वाली समस्या का हल कर दिया गया है, कृपया गूगल Play Store पर जाकर निपुण लक्ष्य ऐप और गूगल रीड अलोंग ऐप को तुरंत Update करें|
2️⃣ निपुण लक्ष्य ऐप पर अब आप अपने सभी विद्यार्थियों की सूची कक्षा-वार देख सकते हैं कक्षा के सभी विद्यार्थियों का आकलन करने के बाद आप अपनी कक्षा का निपुण Status देख सकेंगे।
👉🏼 कृपया प्रत्येक विद्यार्थी का आकलन प्रत्येक माह करना सुनिश्चित करें। यह करने से आप अपनी कक्षा की प्रगति मापकर विद्यार्थियों के लिए Remedial शिक्षण प्लान बना सकेंगे।
👉🏼 दिसम्बर माह में कितने विद्यार्थियों का आकलन किया गया है, इसकी विद्यालयवार सूची संलग्न है। कृपया सभी विद्यार्थियों का आकलन करना सुनिश्चित करें।
👉🏼 निपुण संवाद का उपयोग प्रतिदिन करें और विभाग से भेजी हुई सूचना तथा सर्वे तत्काल रूप से प्राप्त करके विभाग से संवाद करें।
आज्ञा से,
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा