BPSC 1 to 5 और 6 to 8 में जिन डीएलएड साथियों ने फॉर्म भरा हो और एग्जाम दिया हो वे सभी लोग वेबसाइट पर जाकर पुनः अपनी deled की जानकारी अपडेट कर दीजिए
आवश्यक सूचना
विज्ञापन सं०- 27 / 2023 विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा के वर्ग 01-05 तथा 06-08 के अध्यापक पद के नियुक्ति के लिए जिन अभ्यर्थियों द्वारा D.EL.Ed के प्रशैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन किया गया है वैसे अभ्यर्थीयों को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए D.EL.Ed से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना है।
इसके लिए अभ्यर्थी दिनांक - 16.12.2023 से दिनांक - 18.12.2023 तक में आयोग की बेवसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर प्राप्त Username एवं Password से Login करने के उपरांत Dashboard पर उपलब्ध “Enter D.EL.Ed Details" बटन पर Click करते हुए अपने D.EL.Ed की विवरणी देना सुनिश्चित करेंगें।
कृप्या इसे उच्च प्राथमिकता दें क्योंकि निर्धारित तिथि तक अपेक्षित विवरणी Portal पर नहीं देने की स्थिति में यह कृत्य सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना मानते हुए उनका अभ्यर्थित्व रद्द किया जा सकता है।
परीक्षा नियंत्रक
बिहार लोक सेवा आयोग, पटना।