आउटसोर्सिंग कर्मियों की वेतन वृद्धि अटकी

आउटसोर्सिंग कर्मियों की वेतन वृद्धि अटकी

लखनऊ, 10 हजार आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की वेतन वृद्धि एक साल अटकी है। इसकी वजह से कर्मचारियों को संघर्ष करना पड़ रहा है। इसका खामियाजा बेबस मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। वेतन वृद्धि का प्रस्ताव शासन ने लंबित है। सुनवाई न होने से कर्मचारियों में निराशा है।

केजीएमयू, लोहिया, पीजीआई और कैंसर संस्थान में 10 हजार आउटसोर्सिंग कर्मचारी तैनात हैं।

इसमें सबसे ज्यादा केजीएमयू में करीब साढ़े छह हजार आउटसोर्सिंग कर्मचारी हैं। इसमें नर्सिंग, लैब टेक्नीशियन, ओटी, एक्सरे, वार्ड ब्वॉय, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सोशल वर्कर, रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन समेत अन्य संवर्ग के कर्मचारी शामिल हैं।