गृह जिलों में तैनात अफसरों के तबादले का निर्देश

गृह जिलों में तैनात अफसरों के तबादले का निर्देश

नई दिल्ली, निर्वाचन आयोग ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राज्य सरकारों को अपने गृह राज्यों में तैनात अधिकारियों के तबादले का निर्देश दिया है।

आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को 21 दिसंबर को लिखे पत्र में कहा कि चुनाव से सीधे तौर पर जुड़ा कोई अधिकारी यदि अपने गृह जिले में तैनात है, तो उसे वहां बने रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी।