उत्तर प्रदेश में बारिश ने बढ़ाई ठंड! आने वाले दिनों में और गिरेगा प्रदेश का पारा
UP Weather Today : यूपी में बंगाल की खड़ी से उठे चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिल रहा है। पिछले 2 दिनों से हुएई लगातार बारिश के कारण ठंड बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार 2-3 दिन में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी। हालांकि आज हवा का एक्यूआई में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। जो चिंता का विषय है।
मौसम विभाग के अनुसार 11 दिसंबर को एक बार फिर से ताजा पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जिससे ठंड में बढ़ोतरी होगी।
3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में नहीं होगी बढ़ोतरी (UP Weather Today)
अगले 3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हो रहा है और उसके बाद धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है, आईएमडी द्वारा संभावना जताई जा सकती है।
रविवार को राजधानी लखनऊ में बादल छाये रहने की संभावना है लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। यहां न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक रहने की संभावना है, इस सप्ताह के अंत तक तापमान 10 डिग्री तक जा सकता है।