शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि पर कोई विचार नहीं

शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि पर कोई विचार नहीं

लखनऊ, विधान परिषद में शुक्रवार को सपा के डॉ. मान सिंह यादव के सवाल के जवाब में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि वर्तमान में शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। भविष्य में जब होगा तो उससे सदन को सूचित कर दिया जाएगा। 

इस पर पीठ ने कहा कि सरकार सदस्यों की इच्छा को देखते हुए शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि पर विचार कर निर्णय ले। सपा के ही आशुतोष सिन्हा के सवाल पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि शिक्षामित्रों को नियमित कर्मचारियों की तरह महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाना संभव नहीं है।