उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक एवं शिक्षिका की पदोन्नति के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया उपर्युक्त विषयक बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के पत्रांक बे०शि०प०/ 29121-99 / 2023-24 दिनांक 15.10.2023. बे०शि०प०/31166-322 /2023-24 दिनांक 08.11.2023 एवं बे०शि० प० / 32822-32890 / 2023-24 दिनांक 05.12.2023 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके द्वारा उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद क अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक / शिक्षिकाओं की जनपदीय समिति द्वारा पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की पदोन्नति /पदस्थापना शासनादेश संख्या रिट-981 / अरसठ-52022-657/2021 दिनांक 20.08.2022 में दी गयी विस्थानुसार राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ0प्र0 लखनऊ द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से किये जाने दिये गये थे।
उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक एवं शिक्षिका की पदोन्नति की कार्यवाही उ0प्र0 अध्यापक सेवा नियमावली 1981 (अद्यतन संशोधित) में निहित प्राविधानुसार शिक्षकों के ऑनलाइन विद्यालय आवंटन आदेश की कार्यवाही सॉफटवेयर के माध्यम से दिनाक 06.01.2024 के अपरान्ह से सम्पादित की जायेगी।
पदोन्नति के फलस्वरूप कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षक एवं शिक्षिका का विवरण मानव सम्पदा पोर्टल पर अपडेट किया जायेगा।
कृपया उपरोक्तानुसार अग्रतर वश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।