मिड डे मील बनाने में मानकों की अनदेखी

मिड डे मील बनाने में मानकों की अनदेखी

 श्रावस्ती, परिषदीय विद्यालय में मेन्यू के अनुसार बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा। यहां छात्रों की उपस्थिति भी आधे से कम रहती है। इसका खुलासा बृहस्पतिवार को सीडीओ के औचक निरीक्षण में हुआ। इसपर नाराजगी जताते हुए सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय बनकटवा द्वितीय के शिक्षक व शिक्षामित्रों को फटकार लगाई।

भिनगा नगर के प्राथमिक विद्यालय बनकटवा द्वितीय का बृहस्पतिवार को सीडीओ अनुभव सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में प्रधान शिक्षक प्रमोद कुमार व दोनों शिक्षामित्र मौजूद मिले। विद्यालय में पंजीकृत 78 के सापेक्ष 35 बच्चे ही मौजूद रहे। इतना ही नहीं विद्यालय में मेन्यू के अनुरूप चावल व आलू-टमाटर-सोयाबीन की सब्जी बननी थी। 

जो नहीं बनाई गई थी। इसपर नाराजगी जताते हुए सीडीओ वे प्रधान शिक्षक व शिक्षामित्रों को फटकार लगाई। साथ ही उन्हें मेन्यू के अनुरूप मध्याह्न भोजन देने व शतप्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

दोबारा निरीक्षण में खामियां मिलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र कुन्ननपुर पहुंचे सीडीओ ने देखा कि केंद्र के सामने जलभराव है। केंद्र का संचालन प्राथमिक विद्यालय कुन्ननपुर के अतिरिक्त कक्षा-कक्ष में किया जा रहा है। केंद्र पर पंजीकृत 65 के सापेक्ष 20 बच्चे ही उपस्थित मिले। 

इस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नंदिनी तिवारी व सहायिका मंगला देवी को फटकार लगाते हुए उपस्थिति बढ़ाने और सैम मैम बच्चों को चिह्नित कर उन्हें आयरन सिरप मुहैया कराने का निर्देश दिया। साथ ही सीडीपीओ को सैम बच्चों के लिए आयरन सिरप केंद्र पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।