विद्यालयों में मनाया भारतीय भाषा दिवस
सकीट, सोमवार को कस्बा के मोहल्ला पीपल टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में भारतीय भाषा दिवस महाकवि चिन्नास्वामी सुब्रह्मण्यम भारती की जयन्ती के रुप में मनाया गया। इस दौरान विद्यालय में भाषाएं अनेक, भाव एक थीम पर आधारित कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सहायक अध्यापक संजय सिंह ने महाकवि चिन्नास्वामी सुब्रह्मण्यम भारती के जीवन पर प्रकाश डाला और विभिन्न भारतीय भाषाओं को श्यामपट्ट पर लिखकर विद्यार्थियों को भी लिखना सिखाया। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। वहीं विभिन्न भाषाओं के गीतों को सीसीआरटी से मिली सीडी के माध्यम से सुनाया। युवा, युवतियां भारत की लुप्त होती चमक और समृद्धि को वापस लाने के लिए संघर्ष करें, देश के लिए मर मिटें।
कार्यक्रम के अन्त में सभी को देश की सभी भाषाओं के सम्मान की शपथ दिलाई गई। इस दौरान प्रधानाध्यापिका प्रमिला जैन और सहायक अध्यापक प्रियंका शर्मा उपस्थित रहे। उच्च प्राथमिक विद्यालय भूपालपुर, निधौलीकलां पर यह कार्यक्रम निहारिका वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।