छात्र-छात्राओं ने बिखेरी सांस्कृतिक छटा

छात्र-छात्राओं ने बिखेरी सांस्कृतिक छटा

कासगंज, गांव नदरई में एटा रोड पर स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल का वार्षिकोत्सव मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। इस स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सभी बच्चों का हौंसला बढ़ाया।

वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय निदेशक कनक गुप्ता, आरएसएस के विभाग संघ चालक उमाशंकर शर्मा, विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत व अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत की। गीत, संगीत, नृत्य के माध्यम से बच्चों ने मतदान, नारी शक्ति के प्रति जागरूक किया। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। इस दौरान मुख्य अतिथि निदेशक कनक गुप्ता ने कहा कि बच्चों में प्रतिभाएं छिपी होती हैं। उन्हें शिक्षा के साथ-साथ अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका देना चाहिए। 

विशेष रूप से मुंबई से आए बॉलीवुड के संगीतकार गायक विष्णु नारायण, जिला संघ चालक नरेश नंदन, जिला कार्य वाह दीपराज माहेश्वरी, पूर्व चेयरमैन सुभाषचंद्र गुप्ता, मैनेजर दीपक गुप्ता, आशीष गुप्ता, प्रधानाचार्य आनंद कुमार शर्मा, डा. कुसुम मोहन, डा. राम मोहन, शिव पांडेय, सीओ अजीत चौहान, चेयरमैन मीना माहेश्वरी, पूर्व चेयरमैन राजेंद्र बोहरे, डा. सुभाषचंद्र अग्रवाल समेत अन्य मौजूद रहे।